हेमंत सोरेन ने कहा, केंद्र सरकार भुगतान नहीं करेगी तो कोयला और खनिजों पर ताला लग जाएग
झारखंड के सीएम ने कोल इंडिया पर झारखंड का 1.36 लाख करोड़ रुपये बकाया नहीं चुकाने का आरोप लगाया
कहा- यह राशि नहीं मिली तो झारखंड के कोयला-खनिज पर बैरिकेडिंग व लॉकिंग की जाएगी
रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि झारखंड पर कोल इंडिया का 1.36 लाख करोड़ रुपये बकाया है. यह राज्य का अधिकार है और उनके पास रहेगा।
सीएम हेमंत ने यह भी चेतावनी दी कि अगर यह राशि नहीं मिली तो राज्य में कोयला-खनिज पर बैरिकेडिंग और लॉकिंग की जाएगी. उन्होंने कहा कि सेंटर हो, मुंडारी, कुरुख को आठवीं अनुसूची में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा गया था, सरना धर्म संहिता का प्रस्ताव भेजा गया था, उनका क्या हुआ?
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री को पेंशन, राशन आदि पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. उनके वैचारिक बौनेपन पर हंसते हैं. आज सरकार को गरीबों को एक हजार रुपये पेंशन, दस रुपये में धोती-साड़ी, एक रुपये किलो अनाज देना है, इसलिए इसके लिए विपक्ष के लोग जिम्मेदार हैं.