मौलिक अधिकारों के लिए विधिक शिविर का हुआ आयोजन
गोरखपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों पर जनपद न्यायाधीश तेज प्रताप तिवारी के निर्देशन में तहसील सहजनवॉ के सभागार के ‘‘समाज के कमजोर वर्गो, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों के मौलिक/विधिक अधिकारो तथा पीसीपीएनडीटी एक्ट विषयक पर विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि देवेन्द्र कुमार-द्वितीय रहे।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सहजनवां, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, लेखपाल राजस्व निरीक्षक एवं आमजन उपस्थित रहे। सचिव द्वारा कैम्प के माध्यम से महिलाओं के अधिकारो के बारे में विस्तार से बताया गया साथ ही साथ पीसीपीएनडीटी विषयक पर भी विस्तार से चर्चा किया गया।
यह जानकारी जिला सूचना अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव ने दिया। उन्होंने बताया कि शिविर में इसके अतिरिक्त ऐसी महिलायें जो अपने घर से बाहर निकल कर अपनी समस्याओं को बया करने में असमर्थ है व पुलिस विभाग की तरफ से जारी हेल्प लाईन नम्बर 181,112 व 1090 व वन स्टापं सेन्टर के माध्यम से भी अपनी समस्यायेें बता सकती है और दूसरी अन्य महिलाओं की भी सहायता कर सकती है। कार्यक्रम के समापन पर सचिव देवेन्द्र कुमार-द्वितीय द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।