जनहित में स्थापित हुआ कंट्रोल रूम

0
341

जनहित में स्थापित हुआ कंट्रोल रूम, आमजन अब फोन से कर सकते है शिकायत

गोरखपुर। जिलाधिकारी विजय किरन आनन्द ने बताया कि शासन स्तर से जनता की सुविधा हेतु आपात कालीन सेवाएं 101-फायर ब्रिगेड, 102 महिला एम्बुलेंस सेवा, 108 एक्सीडेन्टल सेवा, 112 पुलिस सहायता, 1098 बच्चों की सहायता,181 महिला हेल्पालाइन एवं 1090 वूमन हेल्प लाइन सेवा प्रारम्भ की गयी है। जिला मुख्यालय के ई-डिस्ट्रिक्ट में स्थापित कन्ट्रोल रूम में शिकायतों के सम्बंध में 0551-2204196(प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक)सेवा प्रारम्भ किया गया है।
आवेदक अपने कार्यों को निम्न विभागो के कर्मचारियों तथा उक्त कार्यों के सम्बंध में सम्पर्क कर अपनी समस्याओं को अवगत करा सकें तथा शिकायत का निराकरण न होने की स्थिति में उपरोक्त अंकित दूरभाष/कन्ट्रोल रूम को सूचित कर सकते है।
उन्होंने निर्देश दिया कि राजस्व तथा पुलिस विभाग सम्बंधी कोई समस्या, शासन की योजनाओ में अच्छादन सम्बंधी अथवा किसी प्रकार की अनियमितता की शिकायत, ग्राम/ब्लाक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी अपने रोस्टर के अनुसार उपलब्ध न रहना तथा समस्याओं का त्वरित निस्तारण न करना, अवस्थापना सम्बंधित कार्यों में गुणवत्ता के सम्बंध में कोई शिकायत अथवा किसी योजना के तहत मांग/दावों के सम्बंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करना, किसी योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करना, कोई अन्य बिन्दु जिसमें शासन/प्रशासन से सम्बंध किसी बात को अर्जित करना चाहते है तो जनपद गोरखपुर के कन्ट्रोल रूम में स्थापित दूरभाष सेवा 0551-2204196(प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक) कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here