सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अभियुक्त को गोला पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
333

सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अभियुक्त को गोला पुलिस ने किया गिरफ्तार

*एसएसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार नगद इनाम दिया*

गोरखपुर। गोला थाना क्षेत्र निवासी मनबढ़ युवकों द्वारा 10 मार्च 2022 को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित बांसगांव सांसद व विधायक तथा अन्य जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का उपयोग करते हुए अभद्र टिप्पणी गोला निवासियों ने बैंगलोर से किया कि गोरखपुर की पुलिस हमारे ऊपर कोई कार्यवाही नहीं कर पाएगी। लेकिन गोरखपुर की पुलिस ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मनबड़ो को चिन्हित करते हुये आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आकाश यादव पुत्र राम अशीष यादव निवासी पडैनिया थाना गोला से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा द्वारा लगातार आदेश व निर्देश जारी किया जाता रहा कि सोशल मीडिया, व्हाट्सएप या फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी या किसी के भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य ना किया जाए। ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उसके बावजूद मनबढ़ द्वारा व्हाट्सएप या फेसबुक के जरिए भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है ।

पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गोला निवासियों ने 10 मार्च को सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करते हुए पीएम व सीएम तथा बांसगांव विधायक व बांसगांव सांसद के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा द्वारा गंभीरता से लेते हुए गोला थाने में एससी एसटी एक्ट व 66 आईटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत करते हुए चिन्हित अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु रवाना कर दिया गया।

यह भागने में रहे सफल

प्रकाश में आए गोलू यादव पुत्र स्व सदाफल यादव, संदीप यादव पुत्र स्व सदाफल यादव, पकई यादव पुत्र स्व महेंद्र यादव, यशकमल यादव पुत्र रणविजय यादव, कृष्ण यादव पुत्र रामदवर यादव भागने में सफल रहे हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 25000 इनाम देने की घोषणा किया फरार अभियुक्तों के खिलाफ भी 25 -25 हजार इनाम की घोषणा किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here