महिला थाना प्रभारी के विरुद्ध अधिवक्ताओं का धरना, प्रभारी निलंबित
गोरखपुर। अधिवक्ता आदित्य प्रताप सिंह व महिला थाना प्रभारी द्वारा वाद विवाद के बाद अंबेडकर चौक पर अधिवक्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया जिसके बाद थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।
अधिवक्ताओं के धरने से अम्बेडकर चौक जाम हो गया जिससे आवागमन प्रभावित होने से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। थाना प्रभारी के निलंबन के बाद अधिवक्ताओं का प्रदर्शन समाप्त हुआ।
बताया जाता है कि मार्ग जाम में तब्दील होने के बाद पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार अंबेडकर चौक पहुंचकर अधिवक्ताओं को समझाने बुझाने का कार्य किये लेकिन अधिवक्ता अपनी मांगों पर डटे रहे जिसके बाद महिला थाना प्रभारी को निलंबित किया गया।