पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के मतगणना प्रारंभ
अब तक के रुझान के अनुसार बीजेपी उत्तर प्रदेश 124 सीटों पर आ गए हैं सपा 75 पर
उत्तर प्रदेश की 403 सीटो में 203 सीटों के रुझान है जिसमें भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जहां खराब स्थिति में मानी जा रही थी वहां बढ़त में है बीजेपी 125 सपा 75 बसपा 2 कांग्रेसी 1सीटआगे है।
गोवा के 40 सीटों में से 35 के रुझान आ गए हैं बीजेपी 14 कांग्रेश 17 पर आगे।
पंजाब के 117 में 64 सीटों के रुझान आए कांग्रेस 20, बीजेपी 2, आप 34 सीट पर आगे
मणिपुर में 60 में 22 सीटों पर बीजेपी 14, कांग्रेश 6 सीटों पर आगे
उत्तराखंड के 70 में जो 56 सीटों के रुझान बीजेपी 30 कांग्रेस 26 सीट पर आगे
ओमप्रकाश राजभर पीछे, सुरेश राणा पीछे आदित्य सिंह, शिवपाल सिंह यादव पीछे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अखिलेश यादव स्वामी प्रसाद मौर्य संजय सिंह आजम खान केशव प्रसाद आगे