*गोरखपुर के 9 नागरिक यूक्रेन के बॉर्डर पर 2 अंदर सभी को गोरखपुर लाने का प्रयास जारी*
यूक्रेन में गए गोरखपुर के 78 व्यक्तियों वह छात्रों में से 34 गोरखपुर वापस आ चुके हैं 4 दिल्ली में है दो मुंबई में अपने परिजनों के पास पहुंच गए शेष को लाने का प्रयास किया जा रहा है जिलाधिकारी
गोरखपुर। जिलाधिकारी विजय किरन आनंद गोरखपुर ने बताया कि जनपद से यूक्रेन जाकर पढ़ाई या अन्य कार्यों के लिए 71 व्यक्ति गये थे उन्हें जिला प्रशासन हर संभव वहां से वापस लेने के लिए प्रयत्नशील है
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन गंगा के तहत गोरखपुर के 71 व्यक्ति व छात्र यूक्रेन में रह रहे थे। रूस व यूक्रेन के बीच चल रहे युध्द के कारण मिशन गंगा के तहत भारतीय नागरिकों को सुरक्षित भारत लाया जा रहा है
यूक्रेन से गोरखपुर 34 लोग सुरक्षित वापस आ चुके हैं और 04 छात्र दिल्ली व 02 छात्र मुंबई में अपने परिजनों के घर पर हैं। यूक्रेन में गोरखपुर के 11 लोग अभी है जिनमें से 09 बॉर्डर पर आ चुके है तथा दो अभी अंदर है । उन्हें भी हर संभव प्रयास करते हुए भारत सरकार वापस लाने का प्रयास कर रही है। गोरखपुर में इससे संबंधित सभी कार्रवाई या जिला आपदा विशेषज्ञ गौतम गुप्ता लगाता कर रहे है।