बूस्टर डोज़: कोरोना वैक्सीन का तीसरा डोज कैसे, कब और कहां मिलेगा?

0
323

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर, 2021 को हेल्थ केयर वर्कर्स और 60 साल की ऊपर की उम्र के लोगों के लिए बूस्टर डोज़ का एलान किया था।

कोविड बूस्टर डोज़, वैक्सीन की एक अतिरिक्त डोज़ होती है, जिसे तब दिया जाता है, जब वैक्सीन के ओरिजनल शॉट से मिली सुरक्षा वक़्त से साथ कम होने लगती है. आम तौर पर बूस्टर डोज़ तब दिया जाता है जब शुरुआती डोज़ से मिली इम्युनिटी अपने आप धीरे-धीरे कम होने लगती है.

 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “एहतियात की दृष्टि से सरकार ने निर्णय लिया है कि हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज़ भी प्रारंभ की जाएगी.”

बूस्टर डोज़ किसे मिल रही है?

कई देशों में सभी नागरिकों के लिए बूस्टर डोज़ की शुरुआत की गई है. भारत में, फिलहाल बूस्टर डोज़ डॉक्टर, हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर को दी जा रही है.

60 वर्ष से ऊपर की आयु के कोमोरबिडिटी वाले नागरिकों को भी उनके डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज़ का विकल्प उपलब्ध है।

आप कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज़ कब ले पाएंगे?

10 जनवरी से बूस्टर डोज़ लगने शुरू हुई है. केंद्र सरकार ने इससे जुड़ी गाइडलाइंस जारी की हैं और प्रिकॉशन डोज़ के लिए एलिजिबिलिटी और स्लॉट बुकिंग को लेकर स्थिति साफ़ की है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, हेल्थकेयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग डोज़ के लिए पात्र हैं.

इसके अलावा, ये डोज़ दूसरी डोज़ के 9 महीने बाद यानी दूसरी खुराक देने की तारीख से 39 हफ़्ते पर दी जाएगी.

इसके अलावा, गाइडलाइन के अनुसार डोज़ के लिए पात्र होने पर लाभार्थियों को CoWIN से एक टेक्स्ट मैसेज भेजा जाएगा, ताकि पता चल सके कि उन्हें वैक्सीन की तीसरी खुराक लेनी है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here