संयुक्तराष्ट्र संघ में यूक्रेन ने पुतिन और रूस पर किया करारा हमला

0
326

यूक्रेन को लेकर संयुक्त राष्ट्र आम सभा का विशेष सत्र में बोलते हुए यूक्रेन के स्थाई प्रतिनिध ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और रूस पर करारा हमला किया है.

संयुक्त राष्ट्र में यूक्रेन के स्थाई प्रतिनिधि सर्गेई किस्लीत्सया ने कहा है कि वैश्विक सुरक्षा को इस समय वैसा ही ख़तरा है जैसा कि दूसरे विश्व युद्ध के दौरान था.

सर्गेई किस्लीत्सया ने कहा, “पुतिन ने रूस की परमाणु हथियारों को एलर्ट पर रखा है. क्या पागलपन है? अगर वो ख़ुद को मारना चाहते हैं तो उन्हें परमाणु हथियारों की ज़रुरत नहीं है. उन्हें वही करना चाहिए जो दूसरे विश्व के दौरान एक शख़्स ने बर्लिन में किया था”

गौरतलब है कि दूसरे विश्व युद्ध में सोवियत सेनाओं के बर्लिन में दाखिल होने के बाद जर्मनी की तानाशाह हिटलर ने एक बंकर अपनी जान ले ली थी.

अपने भाषण के दौरान किस्लीत्सया ने एक रूसी माँ और उसके सैनिक पुत्र के बीच बातचीत के स्क्रीनशॉट का प्रिंट आउट साझा किया.

इस बातचीत में रूसी सैनिक अपनी मां को बता रहा है कि रूस यूक्रेन के शहरों पर बम गिरा रहा है और आम लोगों को भी निशाना बना रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here