अखिलेश यादव ने सीएम योगी को लेकर कहा कि इनके ऊपर लगे सभी मुकदमें कोर्ट ने पूरी तरह खारिज नहीं किए हैं। हमारी सरकार आने के बाद अगर जनता इन मुकदमों पर आपत्ति दर्ज करती है तो पुनः जांच करवाई जाएगी। योगी सरकार में हुए एनकाउंटर को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में उन अधिकारियों की भी जांच की जाएगी, जिन्होंने फर्जी एनकाउंटर किए हैं।
उन्होंने दावा किया कि यूपी में हुए चार चरणों के चुनाव में समाजवादी पार्टी 200 से ज्यादा सीटों पर जीत रही है। पीएम नरेंद्र मोदी के आतंकवाद वाले बयान पर अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि उनका यह फेवरेट वर्ड है। सपा प्रमुख ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि यह लोग केवल नफरत की राजनीति करने में विश्वास रखते हैं।